iPhone X की बिक्री आज भारत में होगी शुरू, जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन के बारे में सब कुछ

iPhone X की बिक्री आज भारत में होगी शुरू, जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन के बारे में सब कुछ
आईफोन एक्स की बिक्री शुक्रवार से भारत में ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर शाम 6 बजे से शुरू होगी।  स्मार्टफोन को 27 अक्टूबर को ई-कॉमर्स साइट अमेज़नफ्लिपकार्ट, ऐप्पल रीसेलर और दूसरे पार्टनर आउटलेट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया था। प्री-बुकिंग के समय आईफोन X पर सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड पर 10,000 रुपये कैशबैक, एक जियो बायबैक ऑफर समेत कई दूसरे ऑफर दिए गए थे। रिलायंस जियो ने भी आईफोन X के प्री-ऑर्डर पर ऑफर दिए थे जबकि एयरटेल ने प्री-ऑर्डर खुद नहीं लिये लेकिन कंपनी शुक्रवार शाम 6 बजे से शनिवार सुबह 7 बजे तक अपने ऑनलाइन स्टोर के लिए सीमित समय तक कैशबैक ऑफर कर रही है।

iPhone X के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत भारत में 89,000 रुपये है जबकि 256 जीबी वेरिएंट 1,02,000 रुपये में मिलता है। स्मार्टफोन सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में उपलब्ध होगा। ऐप्पल ने पहले ही खुलासा कर दिया हैह कि ऐप्पल द्वारा डिज़ाइन की गई एक्सेसरी जैसे लेदर और सिलिकॉन केस 3,500 रुपये में मिलेंगे। पूरी तरह से नया iPhone X लेदर फोलियो 8,600 रुपये में मिलेगा जबकि कलर-मैचिंग मैटेलिक फिनिश में आने वाला एक लाइटनिंग डॉक 4,700 रुपये में उपलब्ध होगा।इस कीमत में, आईफोन X देश का सबसे महंगा स्मार्टफोन होगा और फोन को पिक्सल 2 एक्सएल से चुनौती मिल रही है। पिक्सल 2 एक्सएल के बेस वेरिएंट की प्री-बुकिंग गुरुवार को 73,000 रुपये में शुरू हुई। ऐप्पल आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस की बिक्री भारत में पिछले महीने शुरू हुई थी। भारत में आईफोन 8 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 64,000 रुपये और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 77,000 रुपये है। आईफोन 8 प्लस 64 जीबी की कीमत 73,000 रुपये जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 86,000 रुपये है।



आईफोन एक्स के फ़ीचर व स्पेसिफिकेशन

iPhone X में पहला गौर करने वाला फीचर इसका डिस्प्ले है। हैंडसेट में 5.8 इंच का बिना बेज़ल वाला डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 1125x2436 पिक्सल है जो अब तक किसी आईफोन मॉडल में नहीं देखने को मिला। कंपनी ने इसे सुपर रेटिना डिस्प्ले का नाम दिया है।

कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि iPhone X स्मार्टफोन की दुनिया का भविष्य है। ऐप्पल के इस फोन से टच आईडी (फिंगरप्रिंट सेंसर) की छुट्टी हो गई है। जो अब तक होम बटन का हिस्सा रहता था। यूज़र के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी ने फेस आईडी फीचर को फोन का हिस्सा बनाया है। अब यूज़र फोन के फ्रंट कैमरे को देखकर उसे अनलॉक कर सकेंगे। विशेष हार्डवेयर और अलगोरिथम के दम पर दावा किया गया है कि फेस आईडी, टच आईडी की तुलना में ज़्यादा तेज़ और सुरक्षित है।

iPhone X के पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। एक सेंसर एफ/1.8 अपर्चर वाला है और टेलीफोटो लेंस एफ/2.4 अपर्चर वाला। फोन में आपको 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। कंपनी ने बताया है कि वह पॉर्ट्रेट मोड फीचर को इस फोन का भी हिस्सा बना रही है।

No comments:

Post a Comment

war

Mohammed Shami's HOT SPICYSTORYBLOGSPOT.COM

Mohammed Shami's Situation Under Review in Delhi Daredevils Camp New Delhi:   Indian Premier League franchise Delhi Daredevils are ke...