भारतीय डाक में दसवीं पास के लिए वेकंसी

भारतीय डाक में दसवीं पास के लिए वेकंसी :


vacancy for gramin dak sevak in uttar pradesh
भारतीय डाक में दसवीं पास के लिए वेकंसी
भारतीय डाक ने उत्तर प्रदेश में ग्रामीण डाक सेवक के पद के लिए 5314 वेकंसी निकाली है। यदि आप ने सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की है तो आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

आयु सीमा 

इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से लेकर 40 साल तक हो सकती है। कैसे होगा सिलेक्शन 
पद के लिए अभ्यार्थियों का चयन दसवीं में आए अंक के आधार पर किया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन फीस 
अप्लाई करने के लिए आवेदकों को 100 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस जमा करना होगा। हालांकि, महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं है। यह आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 29 नवंबर, 2017 है।

No comments:

Post a Comment

war

Mohammed Shami's HOT SPICYSTORYBLOGSPOT.COM

Mohammed Shami's Situation Under Review in Delhi Daredevils Camp New Delhi:   Indian Premier League franchise Delhi Daredevils are ke...