एयर इंडिया में जूनियर एग्जिक्यूटिव की भर्ती, 50,000 रुपए सैलरी



करियर डेस्क। एयर इंडिया में करियर बनाने वालों के लिए एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड (एआईईएसएल) ने जूनियर एग्जिक्यूटिव के सात पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती  वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी जो कि पांच साल के अनुबंध पर होंगी।
बाद में इस अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार 17 नवंबर को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में भाग लेकर अपना भविष्य बनाएं। भर्ती से संबधित अधिक जानकारी नीचे दी गई है। 
जूनियर एग्जिक्यूटिव (मेटेरियल्स मैनेजमेंट)
पद -07
मासिक वेतन -50,000 रुपये। 
अधिकतम आयु -35 वर्ष। 
साक्षात्कार दिनांक व समय- 17 नवंबर सुबह 9 बजे से शाम 4.00 बजे तक
महत्वपूर्ण जानकारी-चयनित उम्मीदवारों को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और नागपुर में तैनात किया जाएगा। 

योग्यता - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इंजीनियरिंग की किसी भी ब्रांच में बैचलर डिग्री हो। या एमबीए हो या पीजीडीएम हो। या समकक्ष योग्यता हो। साथ ही पद से संबंधित कार्यक्षेत्र में दो साल का कार्यानुभव हो। या मान्यता प्राप्त संस्थान से मैटेरियल्स मैनेजमेंट में ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त हो। या समकक्ष योग्यता हो। साथ ही पांच साल का कार्यानुभव हो।
चयन प्रक्रिया- 17 नवंबर को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके बाद चुने गए उम्मीदवारों के लिए प्री-इम्प्लॉयमेंट मेडिकल एग्जाम होगा। साथ ही उन्हें मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट जमा कराना होगा। 
आवेदन शुल्क- इसके लिए 1500 रुपये आवेदन शुल्क लगेगा जिसका भुगतान डीडी ‘एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड’ के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से दिल्ली में करना होगा। आरक्षित वर्ग को भुगतान में छूट दी जाएग। 

आवेदन प्रक्रिया- इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट (www.airindia.in) पर जाकर होमपेज के नीचे दिए गए  ‘कॅरियर’ लिंक पर क्लिक करें।  जहां नए वेबपेज पर ‘रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन्स’ सेक्शन में जाएं। उसके बाद  फिर ‘कॉन्ट्रैक्चुअल अपाइंटमेंट ऑफ जूनियर एग्जिक्यूटिव (एमएमडी)....के नीचे दिए गए ‘क्लिक हियर टू सी कम्पलीट एडवर्टाइजमेंट’ लिंक पर क्लिक करें।
 विज्ञापन में दी गई जानकारियां पढक़र साथ दिए गए फॉर्म को भरें। फॉर्म में अपना  डिमांड ड्राफ्ट से जुड़े विवरण अवश्य लिखें।  इंटरव्यू के दिन आवेदन पत्र लकी हार्ड कॉपी और जरूरी दस्तावेजे साथ लेकर जाएं। 

स्थान - एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड (एआईईएसएल), ऑफिस ऑफ जनरल मैनेजर, नॉर्दर्न रीजन, न्यू एविऑनिक्स कॉम्प्लेक्स, टर्मिनल-2, आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली-110037

No comments:

Post a Comment

war

Mohammed Shami's HOT SPICYSTORYBLOGSPOT.COM

Mohammed Shami's Situation Under Review in Delhi Daredevils Camp New Delhi:   Indian Premier League franchise Delhi Daredevils are ke...